ये Voltas AC 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है, बता दें कि वॉइस कंट्रोल वाला ये एसी मॉडल Alexa ऐनेबल्ड डिवाइस के साथ काम करता है और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस एसी को आप कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं, इसके अलावा स्मार्ट टाइमर, स्लीप मोड और Self Diagnosis जैसे फीचर्स आपको इस एसी में मिल जाएंगे।
इस एसी में R-32 गेस का इस्तेमाल हुआ है। 1 साल प्रोडक्ट, 1 साल कंडेंसर और 5 साल कंप्रेसर की वारंटी मिलती है। कीमत की बात करें तो इस एसी मॉडल को 46 प्रतिशत की छूट के बाद 32,990 रुपये (एमआरपी 60,990 रुपये) में बेचा जा रहा है।
7 अप्रैल से Flipkart Mobile Bonanza Sale, iPhone SE समेत इन मोबाइल्स पर मिलेंगी शानदार डील्स
Livpure 1.5 Ton Wi-Fi Inverter Split AC (2019, HKS-IN18K3S19A)
बता दें कि ये एसी मॉडल 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है, स्पेशल फीचर्स की बात करें तो यह वाई-फाई कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल, इंटेलिजेंट GeoFencing, EGAPA फिल्टर के साथ एयर प्योरिफिकेशन, साइलेंट मोड और 3 अलग-अलग कूलिंग मोड्स दिए गए हैं।
1 साल प्रोडक्ट, 1 साल कंडेंसर और 10 साल कंप्रेसर की वारंटी मिलती है। इस एसी में R32 गेस का इस्तेमाल हुआ है। बता दें कि इस मॉडल को 27 प्रतिशत की छूट के बाद 32,999 रुपये (एमआरपी 44,990 रुपये) में बेचा जा रहा है।
भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये शानदार मोबाइल्स, कंफर्म हुए ये खास फीचर्स
Whirlpool 1.5 Ton Wi-Fi Inverter Split AC (3DCOOL WIFI PRO 3S COPR INV)
ये एसी मॉडल भी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है, बता दें कि एसी 40 प्रतिशत तेज कूलिंग, 3डी कूल टेक्नोलॉजी, वाई-फाई और वॉयस ऐनेबल्ड जैसे फीचर्स से लैस है। 55 डिग्री पर भी कूल करने में सक्षम है, 1 साल प्रोडक्ट, 1 साल कंडेंसर और 10 साल कंप्रेसर की वारंटी मिलती है। 38 प्रतिशत की छूट के बाद इस एसी मॉडल को 35,999 रुपये (एमआरपी 58,400 रुपये) में बेचा जा रहा है।