Paytm BC agent Registration 2022: कैसे बने paytm के BC agent घर बैठे बैठे?
Table of Contents
Paytm BC agent Registration: क्या आपको भी घर पर रह कर पैसे कमाने में दिलचस्पी रखते है? अगर आपका जवाब हां है तो इस आर्टिकल को संशेप्त में पढ़े।
Paytm आपके लिए घर बैठे बैठे BC agent बनकर commission कमाने का प्रस्ताव लेकर आया है इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा? और कैसे करना होगा? यह सभी जानकारी आपको आगे मिलेगी।

अगर आप BC agent बनते हैं तो paytm customers की पूरी KYC करने में सफल होंगे। इन सभी चीजों के अलावा आपको और भी कई फायदे प्रदान होंगे।
वह सब क्या चीजें हैं जो आपको BC agent बनने के लिए eligible बनाती हैं?और एक BC agent बनने के लिए क्या क्या चीज़ों और documents की जरूरत पड़ेगी?
- जिस mobile number से आप paytm के BC agent बनना चाहते हैं उस mobile number से आपका paytm account पहले निर्धारित होना चाहिए। आपका वह account एक agent के द्वारा full KYC होना चाहिए और उसपे आपका aadhar card और PIN card होना जरूरी है।
- आपके पास एक दुकान(outlet) होना जरूरी है।
- आपकी उम्र 18 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
इससे संबंधित सभी documents जिनका आपके पास होना अनिवार्य है –
- Adhaar card,PIN card, वो mobile number जिससे आपका paytm account बना हुआ है और आपका KYC number।
- Bank से संबंधित जानकारी।
- एक fix outlet।
कैसे शुरू करें paytm BC agent registration की प्रतिक्रीय? (How to start the process of paytm BC agent registration)
सबसे पहले आपको paytm की official website पर जाकर उनके registration page को खोलें और apply करना शुरु करें और सभी पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें जैसे –

आपका registration Page कुछ ऐसा नज़र आएगा।
- Phone number – जिस नंबर से आपका account बना हुआ है।
- Name– आपका नाम
- Business Address – जहा आपकी दुकान स्थापित है।
- Pin code– आपके area का pin code
- State– आप जिस राज्य में रहते है उसका नाम।
फिर आपसे पूछा जाएगा की क्या आपके पास fix outlet है तो इस पर जवाब डालें Yes का क्योंकि एक fix outlet होना अनिवार्य है।
फिर आता है की क्या पहले से आपके पास किसी भी customer का service point है इसका जवाब No से दें।

● इसके बाद आपको paytm की team जल्द ही call करेंगी।
आपको 24 से 28 घंटो के बाद paytm payment Bank से call आएगा और आपसे confirmation किया जाएगा उसके बाद आपके area का paytm employ आपके outlet पर आकर आपके BC agent का onboarding कर देगा। उसके बाद 24 से 48 घंटों के अंदर आपका ID activate हो जाएगा और इस ID का आपको कोई charge नही देना होगा क्योंकि ये ID आपको free of cost मिलती है।
● इसके बाद paytm employ आपको whatsapp group में add करेगा और वहा से आपको paytm agent का application मिलेगा।
ये जो paytm application है ये आपको play store या chrome browser से प्राप्त नहीं होगा। ये आपको paytm employer की तरफ से ही प्रदान किया जाएगा ( paytm का atm)।
Paytm ka atm और उससे संबंधित सभी जानकारी। (Information related Paytm ka atm)
एक बार आपको paytm application मिल जाए तो –
- इसके बाद आपको log in करना होगा, login करने के बाद आप dashboard पर आऐंगे और आपको सबसे उपर paytm का ATM लिखा हुआ नज़र आएगा।

Login करने के बाद आपका dashboard कुछ ऐसा नज़र आएगा।
कैसे प्राप्त होगी KYC ki jankari (How to know details about all the KYCs?)
आपको सभी KYC की जानकारी ongoing tasks पर जाकर प्राप्त होगी ,कितना submitted है और कितना rejected है।

अगर आपको normal KYC करना है तो आप ongoing task पर click करेंगे और यहां पर आपको new task मिलेगा और वहा जाकर आपको customer का phone number डालना है और यहां से आप KYC करना शुरू कर सकते हैं।
कैसे खोलें एक saving account KYC के साथ साथ?(How to open a saving account along with KYC)
अगर आपको किसी का KYC करना है savings account भी खोलना है तो आपको dashboard में जाकर वो option चुन सकते है। Commission की बात करें तो आपको यहां पर आपको किसी का भी KYC करने पर 40 Rs -50 Rs commission मिलेगा।

कैसे करें Fas tag issue? (How to issue a new fas tag or check the status of fas tag?)
उसके बाद आपके पास Fas Tag का भी option मिलता है इस option में जाकर आप किसी का भी Fas Tag issue कर सकते हैं और उसका status भी चेक कर सकते हैं। Fas Tag करने पर आपको 50 Rs – 100Rs तक का commission मिलता है।

Cash deposit कैसे करें? ( How to deposit cash?)
इसके बाद आता है deposit cash का option, इस option पर click करने के बाद आप अपने बैलेंस से deposit करेंगे। आप इससे किसी paytm के current और saving accounts में cash deposit कर सकते हैं या फिर खुद के saving account में cash deposit करना है तो self account पर click करें या फिर other account का option click करें।

कैसे करें cash withdrawal?(How to withdraw cash)
इसके बाद आता है cash withdrawal का option जहां पर click करके आपको customer का QR code , biometric और IVR call ka option मिलेगा।

यहां आप तीन तारीके से किसी के भी खाते से पैसे withdraw कर सकते हैं आप biometric तरीके से भी पैसे withdraw कर सकते हैं लेकिन सिर्फ 10 Rs-10000 Rs तक ही आप पैसे withdraw कर सकते हैं।
